10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर किसान की हत्या, शव नदी में फेंका

दुस्साहस . मोकामा थाने के मेकरा दियारा की घटना मोकामा : मेकरा दियारा में रंगदारी नहीं देने के कारण घात लगाये अपराधियों ने किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें तो हत्या करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मोकामा थानाध्यक्ष संदीप […]

दुस्साहस . मोकामा थाने के मेकरा दियारा की घटना
मोकामा : मेकरा दियारा में रंगदारी नहीं देने के कारण घात लगाये अपराधियों ने किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें तो हत्या करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मोकामा थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा नदी और दियारा में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन शव की बरामदगी नहीं हो पायी है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. पुलिस देर रात तक हत्या की पुष्टि करने से इनकार करती रही. जानकारी के अनुसार मेकरा के नया टोला निवासी बाबू प्रसाद उर्फ झब्बू राय का बेटा लक्कड़ राय (28 वर्ष ) खेती के काम के लिए दियारा गया हुआ था. इसी दौरान गांव के अपराधी नवल यादव उर्फ बुढ़िया राय ने पहले से ही वहां पर घात लगा रखा था. लक्कड़ राय के दियारा पहुंचते ही नवल यादव ने उसको घेर कर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
इसके बाद उसने लक्कड़ राय की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया. दियारा गये किसानों ने गांव आकर घटना की सूचना लक्कड़ राय के परिजनों को दी.
हत्या की सूचना के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजनों ने बताया कि चार महीने पहले भी सितंबर में उससे रंगदारी मांगी गयी थी और उस वक्त भी फायरिंग की गयी थी. ग्रामीणों की मानें, तो नवल यादव ने उस वक्त भी रंगदारी के कारण ही गोली चलायी थी. उस घटना की प्राथमिकी भी मोकामा थाना में दर्ज की गयी थी.
इससे पहले लक्कड़ राय के चचेरे भाई गुल्ला राय की भी हत्या नवल ने कर दी थी. गुल्ला राय की हत्या के बाद शव को पंडारक स्थित एनटीपीसी डैम में बहा दिया गया था.
सूत्रों की मानें, तो गुल्ला राय की हत्या में लक्कड़ राय गवाह था. पूरे मामले में मोकामा थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना दी गयी थी. कुछ लोग हत्या करने की बात भी बता रहे हैं. पुलिस की मानें तो शव की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक लक्कड़ राय की मां मानती देवी, पत्नी निभा देवी और दो बेटों का रो-रो कर हाल बेहाल था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो नवल राय एक पेशेवर अपराधी है और कई बार जेल भी जा चुका है. इससे पहले 22 जुलाई, 2014 को मोकामा के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस वक्त उसे गुल्ला राय की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में जेल भेजा गया था. दिसंबर , 2012 में भी तत्कालीन एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. नवल राय के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
बताया जाता है कि हर बार जेल से छूटने के बाद वह अपराध करता है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. हत्या, अपहरण, रंगदारी, बलात्कार सहित अन्य संगीन आरोपों के तहत उस पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं. पहले वह मनोहर राय गिरोह का सक्रिय सदस्य था, लेकिन इन दिनों मेकरा में वह अपना अलग तीसरा गिरोह स्थापित करना चाह रहा है. इसीलिए उसने पहले रंगदारी के लिए लक्कड़ राय को गोली मारी थी और फिर अंतत: उसकी हत्या ही कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें