सरकारी सड़क पर पार्किंग बनायी, सीपी ठाकुर को नोटिस
पटना : हाइकोर्ट ने भाजपा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर को फ्रेजर रोड स्थित अपने आवास के निकट संपर्क पथ के अतिक्रमण के मामले में नोटिस जारी किया है. रोशन जायसवाल नामक व्यक्ति की लोकहित याचिका की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट ने यह नोटिस […]
पटना : हाइकोर्ट ने भाजपा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर को फ्रेजर रोड स्थित अपने आवास के निकट संपर्क पथ के अतिक्रमण के मामले में नोटिस जारी किया है. रोशन जायसवाल नामक व्यक्ति की लोकहित याचिका की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है. डाॅ ठाकुर के अलावा पटना नगर निगम और राज्य सरकार से भी जानकारी मांगी गयी है.
याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि फ्रेजर रोड में सूर्या अपार्टमेंट डाॅ सीपी ठाकुर का है. उसके निकट की जमीन पर अतिक्रमण कर पार्किंग बना ली गयी है और दीवार घेर दी गयी है.
इसके कारण आम लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. इस पर कोर्ट ने सांसद डा ठाकुर से नोटिस देकर जवाब देने को कहा गया है. जवाब आने के बाद इस मामले की अगली सुनवाई होगी.