17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू संगठन का पुनर्गठन

पटना : जनता दल यूनाइटेड का पुनर्गठन कर दिया गया है. इस बार पार्टी में युवाओं को तरजीह दी गयी है, जबकि पुराने व अनुभवी नेताओं को संगठन के सलाहकार समिति में जगह दी जा रही है. संगठन को छोटा किया जा रहा है. प्रवक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है और इसमें […]

पटना : जनता दल यूनाइटेड का पुनर्गठन कर दिया गया है. इस बार पार्टी में युवाओं को तरजीह दी गयी है, जबकि पुराने व अनुभवी नेताओं को संगठन के सलाहकार समिति में जगह दी जा रही है.
संगठन को छोटा किया जा रहा है. प्रवक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है और इसमें महिला नेता को जगह मिल सकती है. वहीं, तकनीकी, श्रमिक, सेवा दल जैसे कई प्रकोष्ठों को खत्म किया जा रहा है. कई जिलाध्यक्षकों को भी बदल दिया गया है. संगठन के पदों में कई विधायक और पूर्व विधायकों को जगह दी गयी है. इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को की जायेगी.
संगठन के पुनर्गठन को लेकर शनिवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और मुख्यमंत्री के परामर्शी प्रशांत किशोर के बीच बैठक हुई. बैठक में संगठन में शामिल नेताओं के नामों पर अंतिम रूप से चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री आवास में बैठक और मिले निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर अंतिम रूप से लिस्ट को फाइनलाइज किया गया. सूत्रों की माने तो जदयू के संगठन के पुनर्गठन में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता, संगठन सचिव पद में 50 सदस्यों को मौका दिया जायेगा. इसमें विधायक व विधान पार्षदों को भी जगह दी गयी है. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के जिन सदस्यों ने ज्यादा मेहनत
की है, उन्हें इस बार संगठन में तरजीह दी जा रही है. जो लोग चुनाव के दौरान सुस्त नजर आये, उन्हें संगठन से बाहर भी किया जायेगा. संगठन का स्वरूप छोटा होगा और संगठन में युवाओं व अनुभवी लोगों का सामंजस्य बैठाया गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले चले पर्चा पर चर्चा और फिर हर घर दस्तक कार्यक्रम को भी संगठन पुनर्गठन में आधार माना गया है. इन दोनों कार्यक्रमों में पार्टी के जिन नेता-कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण पद मिलने के आसार हैं. पार्टी के जो पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद हैं, उन्हें सलाहकार समिति में जगह मिल सकती है. जदयू के संगठन चुनाव का भी एलान हो चुका है और इसके कार्यक्रम भी जारी हो चुके हैं. जदयू संगठन के पुनर्गठन जून महीने तक के लिए रहेगा. जून में पार्टी संगठन के चुनाव के बाद नये रूप से संगठन का गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें