हठ का खामियाजा भुगत रहा बिहार : नंदकिशोर

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि कपड़ा व्यवसायियों के साथ राज्य सरकार के हठ का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री के रवैये से तो ऐसा लगता है कि व्यवसायी वर्ग के साथ बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 7:22 AM
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि कपड़ा व्यवसायियों के साथ राज्य सरकार के हठ का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री के रवैये से तो ऐसा लगता है कि व्यवसायी वर्ग के साथ बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है. वही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि नीतीश सरकार ने खाने के सामान कपड़ा जैसे बुनियादी जरूरतों जैसी चीजों पर वैट लगाकर उद्योग व्यवसाय को पतन की ओर ढकेल रहे हैं.
बिन मांगे बिहार को मिला खजाना : भाजपा
पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि केंद्र की कांग्रेसी हुकूमत में बिहार सरकार चिल्लाती रही लेकिन उसने एकमुश्त कोई बड़ी योजना या राशि नहीं दी, लेकिन एनडीए की सरकार ने जब बिन मांगे बिहार की झोली को उपहारों से भर दिया तो जदयू प्रवक्ता संजय सिंह बेचैन हो उठे हैं.
टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिना मांगे बिहार को जितना दिया और जितना दे रही है, दस साल तक राज करने वाली कांग्रेसी हुकूमत ने जिसके साथ आज आप हमझोली खेल रहे हैं दी थी क्या.
उस वक्त तो बड़े भाई लालू प्रसाद भी केंद्र की कांग्रेसी सरकार के साथ खड़े थे जरा इन लोगों से तो पूछिए. बिहार की योजनाओं के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं से मिल रहे हैं तो जदयू प्रवक्ता संजय सिंह को परेशानी क्यों .

Next Article

Exit mobile version