आज दर्जनों इलाकों में दो घंटे बिजली बाधित

पटना. पेसू पश्चिमी क्षेत्र के आठ फीडर के आपूर्ति क्षेत्र में मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क पूरा किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के जेल, शास्त्रीनगर, पीजी, इस्ट, वेस्ट, अनिसाबाद, टाउन और ओल्ड डेयरी फीडर शामिल है. इन फीडरों के आपूर्ति क्षेत्र में एक से दो घंटा बिजली बाधित रहेगी. इसके साथ ही कंकड़बाग के यादव टिंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 2:16 AM
पटना. पेसू पश्चिमी क्षेत्र के आठ फीडर के आपूर्ति क्षेत्र में मेंटेनेंस व प्रोजेक्ट वर्क पूरा किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के जेल, शास्त्रीनगर, पीजी, इस्ट, वेस्ट, अनिसाबाद, टाउन और ओल्ड डेयरी फीडर शामिल है. इन फीडरों के आपूर्ति क्षेत्र में एक से दो घंटा बिजली बाधित रहेगी.

इसके साथ ही कंकड़बाग के यादव टिंबर व सात एचआइजी इलाके में भी मेंटेनेंस कार्यों के चलते सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी.

इन इलाकों में होगी परेशानी
11 से 1 बजे तक: फुलवारी जेल, महुआबाग, धनौत, शास्त्रीनगर, बेल्ट्रॉन, शेखपुरा, गर्दनीबाग, साधनापुरी, अलकापुरी, चितकोहरा, पंजाबी कॉलोनी, दमरिया, दल्लुचक, इमलीतार, इशोपुरअदमपुर, कुरकुरी, राय चौक, गोलीस्तान मुहल्ला, महावीर कैंसर संस्थान
12 से 1 बजे तक: पटना-गया लाइन, जय प्रकाश नगर, दशरथा
12 से 2 बजे तक: अनिसाबाद, मित्रमंडल कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी

Next Article

Exit mobile version