पटना: बिहार के मौसम में एक सप्ताह तक कोई बदलाव नहीं होगा. अफगानिस्तान से चला पश्चिमी विक्षोभ अभी वेस्ट यूपी की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन इसकी ऊंचाई अधिक है. इसलिए, बिहार को यह प्रभावित नहीं कर पायेगा. सुबह में कोहरा का असर रहेगा, पर धूप भी खिलेगी. शाम में हल्की ठंड रहेगी, लेकिन यह ठंड लोगों को परेशान नहीं करेगी. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बिहार में धूप व बादलों की लुकाछुपी जारी है.
पूर्वानुमान
एक सप्ताह तक बिहार के मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और दिन में अच्छी धूप खिलेगी. रात में हल्की ठंड रहेगी, लेकिन इसका असर बंद कमरे में बहुत कम रहेगा. क्योंकि, रात का तापमान बिल्कुल सामान्य स्तर पर है.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र