आज से राजधानी की सड़कों पर होगी प्रेशर हॉर्न की जांच
पटना: जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार से राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रेशर हॉर्न की जांच की जायेगी. इस दौरान गाड़ियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा और हाॅर्न भी खुलवाया जायेगा. इसमें यातायात पुलिस से सहयोग लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर, एक्जीबिशन रोड की दो दुकानों की टीम ने जांच की, जहां प्रेशर हाॅर्न बरामद […]

पटना: जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार से राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रेशर हॉर्न की जांच की जायेगी. इस दौरान गाड़ियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा और हाॅर्न भी खुलवाया जायेगा. इसमें यातायात पुलिस से सहयोग लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर, एक्जीबिशन रोड की दो दुकानों की टीम ने जांच की, जहां प्रेशर हाॅर्न बरामद नहीं हुआ.
इससे पहले अनुमंडल स्तर पर इंफोर्समेंट अफसर की ओर से चलाये गये प्रेशर हॉर्न जांच में 39 से अधिक वाहनों से हॉर्न हटाये गये और 12 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.
कंकड़बाग व भट्टाचार्या रोड की कुछ दुकानों पर नजर : राजधानी में प्रेशर हाॅर्न का इस्तेमाल ट्रक, ट्रैक्टर या बड़ी गाड़िया ज्यादा करती हैं. कंकड़बाग व भट्टाचार्या रोड की कुछ दुकानों में प्रेशर हाॅर्न बेचे जाते हैं. इन दुकानों पर टीम की विशेष नजर है, ताकि छापेमारी कर दुकान को सील किया जा सके.