20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाकों में तीन घंटे बिजली गुल

पटना: शुक्रवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी से लेकर खगौल तक कई इलाके में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही. हालांकि पेसू ने गुरुवार को ही इसकी सूचना दी थी, बावजूद कटौती से लोग परेशान रहे. बेली रोड पर रोड ओवरब्रिज के कार्य को लेकर शुक्रवार को खगौल तीन व खगौल चार फीडर सुबह 11 […]

पटना: शुक्रवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी से लेकर खगौल तक कई इलाके में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही. हालांकि पेसू ने गुरुवार को ही इसकी सूचना दी थी, बावजूद कटौती से लोग परेशान रहे. बेली रोड पर रोड ओवरब्रिज के कार्य को लेकर शुक्रवार को खगौल तीन व खगौल चार फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बंद रखा गया.

इसके चलते गोला रोड, रंजन पथ, खगौल, राम जयपाल नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, शिवपुरी, इंद्रपुरी, आइएएस कॉलोनी, रघुनाथ पथ व लक्ष्मी चौक सहित कई मोहल्लों में उक्त अवधि तक आपूर्ति बंद रही. इनमें से कुछ मोहल्लों में एक-आध घंटे दूसरे सोर्स से भी बिजली दी गयी. उधर, आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कालोनी में संचालित अशोक कुमार चौधरी की प्लास्टिक फैक्टरी में शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की.

टीम ने छापेमारी के दौरान मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी में दोषी पाते हुए चार लाख 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. छापेमारी में एसटीएफ के साथ विद्युत प्रमंडल गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता रिजवान अहमद, गायघाट विद्युत कार्यालय के एसडीओ संदीप प्रकाश, कनीय अभियंता ललित मोहन पाठक व कुमुद कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें