एक सप्ताह में पकड़ें अपराधियों को
– आइएमए ने दिया अल्टीमेटम, विरोध में कैंडल मार्च – डॉ. रजनीश की हत्या को लेकर आइएमए भवन में हुई बैठक – चिकित्सकों ने कहा, गिरफ्तार नहीं हुए अपराधी तो राज्यव्यापी आंदोलन – अगले रविवार को फिर करेंगे बैठक पटना : डॉ. रजनीश रंजन के हत्यारों को एक सप्ताह के भीतर नहीं पकड़ा जायेगा, तो […]
– आइएमए ने दिया अल्टीमेटम, विरोध में कैंडल मार्च
– डॉ. रजनीश की हत्या को लेकर आइएमए भवन में हुई बैठक
– चिकित्सकों ने कहा, गिरफ्तार नहीं हुए अपराधी तो राज्यव्यापी आंदोलन
– अगले रविवार को फिर करेंगे बैठक
पटना : डॉ. रजनीश रंजन के हत्यारों को एक सप्ताह के भीतर नहीं पकड़ा जायेगा, तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा. हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं मिला है और किसी ऐसे अपराधी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई, जिससे हत्या का कारण पता चल सके. ये बातें रविवार को आइएमए भवन में आयोजित बैठक में आइएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने कहीं.
उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में बिहार से बाहर सेवा देनेवाले चिकित्सक अपने घर लौट रहे थे, लेकिन ऐसी स्थिति में लौटनेवालों में दोबारा कमी आयेगी.
चरणबद्ध होगा आंदोलन
अगले रविवार को बैठक होगी, जिसमें बिहार के सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टर मौजूद रहेंगे और उनके समकक्ष अंतिम निर्णय लिया जायेगा. जहां तक हड़ताल की बात है वह अंतिम में होगा, लेकिन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू हो जायेगा. बैठक के बाद चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला, जो आइएमए भवन से कारगिल चौक तक गया.
इस अवसर पर डॉ. सहजानंद कुमार, डॉ. विजय शंकर सिंह, डॉ. बृजनंदन कुमार, डॉ. शत्रुघ्न किशोर, डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दिनेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.