700 ट्रांसपोर्टरों पर सर्टिफिकेट केस
– प्रमोद झा – पटना : पटना जिला परिवहन कार्यालय का 700 ट्रांसपोर्टरों पर 18 करोड़ रुपये बकाया है. ऐसे सभी बड़े बकायेदारों पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट केस दायर किया है. 50 बड़े बकायेदारों की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है. डीटीओ ने ट्रांसपोर्टरों को निबंधन के समय आवेदन में दिये गये […]
– प्रमोद झा –
पटना : पटना जिला परिवहन कार्यालय का 700 ट्रांसपोर्टरों पर 18 करोड़ रुपये बकाया है. ऐसे सभी बड़े बकायेदारों पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट केस दायर किया है. 50 बड़े बकायेदारों की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है. डीटीओ ने ट्रांसपोर्टरों को निबंधन के समय आवेदन में दिये गये पते पर नोटिस भेजा है.
नोटिस पर उपस्थित नहीं होनेवाले वाहन मालिकों पर बॉडी वारंट के साथ कुर्की-जब्ती होगी. ट्रांसपोर्टरों के पते पर भेजे गये नोटिस में 20 फीसदी का तामिला नहीं हो पाया है.