CM नीतीश का जनता दरबार दिखावा मात्र है : राजद नेता

पटना : पांचवी बार बिहार में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद फरवरी की पहली तारीफ को राजधानी पटना में नीतीश कुमार के जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ जमा हो गयी. मुख्यमंत्री ने उनकी फरियाद भी सुनी लेकिन राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को ऐसा नहीं लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 5:56 PM

पटना : पांचवी बार बिहार में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद फरवरी की पहली तारीफ को राजधानी पटना में नीतीश कुमार के जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ जमा हो गयी. मुख्यमंत्री ने उनकी फरियाद भी सुनी लेकिन राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को ऐसा नहीं लग रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुये कहा कि नीतीश कुमार का जनता दरबार सिर्फ दिखावा है. इससे कुछ भी होने वाला नहीं है.

रघुवंश ने कहा कि इतनी समस्यायें हैं कि एक दिन जनता दरबार लगाने से कुछ नहीं होगा. इसके लिये नेताओं को 24 घंटे जनता के लिये उपलब्ध होना होगा. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री का दरबार जनता के लिये हमेशा खुला होना चाहिये जिससे लोगों को जब जरूरत हो जाकर मिल सके. गौरतलब हो कि दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड के बाद रघुवंश प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार और सुशासन पर हमला बोला था जिसके बाद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को जवाब देना पड़ा था. एक बार फिर रघुवंश प्रसाद ने यह बयान देकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया है. बिहार के राजनीतिक पंडित मानते हैं कि इस बयान से यही लगता है कि दोनों दलों में कुछ ठीक – ठाक नहीं चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version