पटना : पटना के ईशान किशन की छह फरवरी को होने वाली आइपीएल के लिए क्रिकेटरों की नीलामी में फ्रेंचाइजी इस बार बोली लगाते हुए दिखेंगे. अप्रैल-मई में इस वर्ष होनेवाली इंडियम प्रीमियर लीग के लिए जिन घरेलू खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जारी की है, उनमें झारखंड रणजी टीम की ओर से खेलने वाले ईशान किशान भी हैं.
बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान को विकेटकीपरों की सूची में रखा गया है. इनमें उनके साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत भी हैं. बीसीसीआइ ने किशन की बेस प्राइस 10 लाख रुपये
रखी है. इधर, छह जनवरी को नीलामी के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि किशन आइपीएल में किस टीम से जुड़ेंगे, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स बायें हाथ के इस विकेटकीपर बल्ले बाज में दिलचस्पी दिखा रहा है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन ही तय करेगा ईशान की कीमत
विश्व कप के पहले दो मैचों में ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन नेपाल के खिलाफ 52 रनों की पारी खेल कर उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया है, जिस दिन बोली लगेगी, उस दिन भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश में चल रहे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में नामीबिया से भिड़ेगी. इस मैच में ईशान का बल्ला चला, तो नीलामी में पैसों की बारिश की संभावना बढ़ जायेगी.
बिहार के वीर प्रताप भी दौड़ में
बिहार के नालंदा जिले के जगतपुर गांव निवासी वीर प्रताप सिंह भी इस दौड़ में शामिल है. तेज गेंदबाज वीर आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर, डेक्कन चार्जर्स व सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल रणजी टीम से खेलनेवाले वीर प्रताप की इस बार भी बेस प्राइस ईशान के बराबर 10 लाख रुपये है.