बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1495, बेगूसराय सूची में चौथे नंबर पर पहुंचा

पटना : बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आने के साथ सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1495 हो गये हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 517 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

By Kaushal Kishor | May 19, 2020 5:22 PM

पटना : बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आने के साथ सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1495 हो गये हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 517 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Also Read: PM Modi’s Make in India : मालगाड़ी लेकर दौड़ी 12,000 हॉर्स पावर की इंजन, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों की श्रेणी में भारत शामिल


Also Read: RJD के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साहू का निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पहली अपडेट रिपोर्ट में कुल 19 मामले सामने आये. कैमूर में दो, बक्सर में एक, समस्तीपुर में एक, शेखपुरा में दो, गया में तीन, जहानाबाद में एक, पटना में एक, नवादा में तीन, मधेपुरा में दो, सुपौल में तीन मामले सामने आये हैं. वहीं, दूसरी अपडेट रिपोर्ट में 53 मामले सामने आये. जहानाबाद में 30, अरवल में तीन, बक्सर में एक, नवादा में एक, औरंगाबाद में चार, बेगूसराय में 12 और भागलपुर में दो मामले सामने आये हैं. कुल 72 मामलों में 10 महिलाएं शामिल हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: भागलपुर सड़क हादसा : CM नीतीश ने की छिप कर आवाजाही नहीं करने की अपील, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का एलान
पटना में सबसे अधिक मरीज, बेगूसराय चौथे नंबर पर पहुंचा

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 166, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बक्सर में 64, गोपालगंज 63, जहानाबाद में 58, खगड़िया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 44, नवादा में 41, बांका में 40, कैमूर में 39, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, औरंगाबाद में 26, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल एवं शेखपुरा में 24-24, सहरसा में 22, कटिहार में 21, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, अरवल में 17, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 16-16, वैशाली में 15, लखीसराय, जमुई, किशनगंज, सारण में 14, गया में 11, सीतामढ़ी में नौ, शिवहर में पांच तथा अररिया में चार मामले अब तक सामने आये हैं.

Also Read: अब राजधानी पटना में खुलेंगी रेडीमेड कपड़े समेत अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें, …जानें क्या होंगे नियम?

Next Article

Exit mobile version