भरपुरावासियों का पहलेजा में पांच घंटे चक्का जाम

पटना : गंगा ब्रिज क्रॉस कर 9.28 बजे पहलेजा स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन का चक्का जाम हो गया. स्थानीय भरपूरा गांव के ग्रामीणों ने स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर करीब पांच घंटे तक ट्रेन को खड़ा किये रखा. पंद्रह किमी का सफर तय कर सोनपुर पहुंचने में इसे 5 घंटे 20 मिनट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2016 7:06 AM
पटना : गंगा ब्रिज क्रॉस कर 9.28 बजे पहलेजा स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन का चक्का जाम हो गया. स्थानीय भरपूरा गांव के ग्रामीणों ने स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर करीब पांच घंटे तक ट्रेन को खड़ा किये रखा.
पंद्रह किमी का सफर तय कर सोनपुर पहुंचने में इसे 5 घंटे 20 मिनट लग गये. यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे सोनपुर पहुंची, जहां से उसको आगे हाजीपुर होते हुए बरौनी के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक भाजपा के बड़े नेता भी ट्रेन के अंदर ही बैठे रहे. भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय से लेकर सोनपुर डीआरएम एमके अग्रवाल व स्थानीय डीएम व डीएसपी सहित कई लोगों ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने.
इस बीच ट्रेन को वापस पाटलिपुत्र जंकशन लाने पर भी चर्चा हुई. आखिरकार स्टेशन का नामकरण पहलेजा भरपूरा किये जाने के आश्वासन के बाद दोपहर 1.40 जाम हटा और ट्रेन को रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version