नीतीश सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता प्रेम कुमार बैठे भूख हड़ताल पर

पटना : भाजपा सहित राजग के अन्य घटक दलों ने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ते अपराध, राज्य सरकार द्वारा करों में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज अनशन किया. पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 8:03 PM

पटना : भाजपा सहित राजग के अन्य घटक दलों ने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ते अपराध, राज्य सरकार द्वारा करों में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज अनशन किया. पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन की सरकार की कार्यशैली के विरोध में तथा प्रदेश में बढते अपराध एवं राज्य सरकार द्वारा वैट में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की जो कि कल 11 बजे सुबह समाप्त होगा.

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय और राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी उपस्थित थे. राजग शासनकाल में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस सरकार के सत्ता में आने के समय हम लोगों ने कहा था हम लोग अगले छह महीने तक सरकार की कार्यशाली पर नजर रखेंगे लेकिन मात्र दो महीने के भीतर बिहार की जो हालत हो गयी ऐसे में चुप रहना मुनासिब नहीं है और हम एक ईमानदार विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अच्छा काम करेगी तो हम उसका सहयोग करेंगे और अगर कहीं वह जनता के हितों पर कुठाराघात करेगी तो हम लड़ने का काम करेंगे.

प्रेम के इस अनशन के समर्थन में धरना पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री और राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव के समय हम लोग कहते रहे कि भूलवश भी अगर महागठबंधन की सरकार प्रदेश की सत्ता में आ गयी तो बिहार की जो हालत ‘जंगल राज’ के दौरान थी उससे भी बुरी स्थिति में पहुंच जायेगी. आज वह बात सच साबित हो रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद से उसकी कारगुजारियों ने हम लोगों को इसके लिए विवश किया कि हम जनता की आवाज को बुलंद करें। जब तक बिहार में राजग की सरकार थी तब कानून राज का मुद्दा था, लेकिन जबसे महागठबंधन की सरकार सत्ता में आयी इसकी धज्जियां उड रही हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि वे आगामी 25 फरवरी से शुरु होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरेंगे. हम बिहार की जनता को भगवान के भरोसे नहीं छोड़ सकते. आज लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बिहार की सरकार प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ इस कदर लादती जा रही है कि जनता त्राहि-माम कर रही है. प्रेम कुमार जिन पांच सूत्री मांगों को लेकर 24 घंटे के भूख हडताल बैठे हैं उनमें बिहार को बढते अपराध से मुक्ति दिलाना, किसानों की समस्याओं, पंचायती राज के त्रिस्तरीय चुनाव में आरक्षण को बढाकर जन भागीदारी को सुनिश्चित कराना, स्लम बस्तियों को व्यवस्थित करवाना तथा नये तथा बढे हुये करांे को वापस कराकर जनता को राहत दिलाना शामिल है.

भाजपा के इस अनशन पर प्रदेश में सत्ताधारी जदयू ने पलटवार करते हुए उनके उपवास को नौटंकी बताया और कहा अगर उपवास कर रहे प्रतिपक्ष के नेता की मेडिकल जांच हो तो उनके अनशन का फर्दाफाश हो जायेगा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ‘नाटक’ करने में लगे हुए हैं. नाटक करने वाले लोगों को बिहार की जनता नकार चुकी है. अब ये नकारे हुए लोग हैं जो कि केवल अपना चेहरा चमकाने के विफल प्रयास में लगे हुए है, पर उनका अब कुछ चलने वाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version