23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी युवा मोर्चा ने शत्रुघ्न सिन्हा को कहा ‘खामोश”, भड़क उठे बिहारी बाबू

पटना : भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष रुप से कटाक्ष करते हुए आज कहा कि वह ‘मन की बात’ के बजाय ‘दिल की बात’ में विश्वास रखते हैं, वहीं भाजपा के युवा प्रकोष्ठ ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पटना में आज टीवी […]

पटना : भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष रुप से कटाक्ष करते हुए आज कहा कि वह ‘मन की बात’ के बजाय ‘दिल की बात’ में विश्वास रखते हैं, वहीं भाजपा के युवा प्रकोष्ठ ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पटना में आज टीवी पत्रकार नीतीश चंद्र द्वारा लिखित और गाये गए एक म्युजिक वीडियो एल्बम को जारी करते हुए शत्रुघ्न ने कहा ‘वे लोग मन की बात करते हैं पर मैं दिल की करता हूं. टीवी पत्रकार नीतीश इस एल्बम को सिने अभिनेता सलमान खान की शादी के अवसर पर दिखाए जाने की आकांक्षा रखते हैं. हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव के समय से पार्टी द्वारा कथित तौर पर दरकिनार कर दिए गए शत्रुघ्न ने इस अवसर पर राजनीति पर बात करने से इंकार करते हुए कहा कि यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसमें राजनीति को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. इससे पूर्व भाजपा युवा प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम स्थल के बाहर पार्टी की आलोचना करने पर उन्हें ‘खामोश’ करने को लेकर एक पोस्टर चस्पा कर दिया था.

सिन्हा से उक्त पोस्टर को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में फूलों का गुलदस्ता भी मिलता है और पत्थर भी. उक्त पोस्टर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए और भी जोर दिए जाने पर सिन्हा ने अनदेखी करते हुए कहा कि कैसा और कहां है पोस्टर. हालांकि सिन्हा आज पटना में थे पर उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा आयोजित अनशन कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार के इस 24 घंटे के अनशन के अवसर पर मौजूद बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी से सिन्हा के पार्टी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे कब आने वाले थे इसकी हमें जानकारी नहीं थी। वे क्यों नहीं आए इस बारे में पता करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय से पार्टी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा सिन्हा के खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त पोस्टर लगाए जाने का पार्टी से कोई सरोकार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें