BIHAR : भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार का अनशन खत्म
पटना :बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार का अनशनशुक्रवारको खत्म हो गया. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, रामकृपाल यादव समेत पार्टी के कईविधायकोंकीमौजूदगीमें आजसाढेग्यारहबजे अनशन को खत्म करवाया गया.आपको बता दें कि डॉ. प्रेमकुमार सूबे की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार पर 24 घंटे के अनशन […]
पटना :बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार का अनशनशुक्रवारको खत्म हो गया. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, रामकृपाल यादव समेत पार्टी के कईविधायकोंकीमौजूदगीमें आजसाढेग्यारहबजे अनशन को खत्म करवाया गया.आपको बता दें कि डॉ. प्रेमकुमार सूबे की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार पर 24 घंटे के अनशन पर बैठे थे.
इससे पहले कल भाजपा नेता ने नीतीश सरकार को चेतावनी देतेहुए कहा था कि यदि जल्दराज्य में विधि व्यवस्था नही सुधरी, तो एनडीए सड़क से सदन तक सरकार को घेरेगी. अनशन स्थल पर कल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान भी पहुंचे थे. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में बढ़ते अपराध के कारण आम-आदमी का जीना मुहाल हो गया है. बिहार में जब से महागंठबंधन का सरकार बनी है, तब से हत्या, लूट, अपहरण और बैंक डकैती की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है.