लोजपा नेता मर्डर केस : चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पटना : बिहार के वैशाली जिला के फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया तथा लोजपा नेता बृजनाथी सिंह (55) की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनकी कल पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह घाट के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2016 5:34 PM

पटना : बिहार के वैशाली जिला के फतेहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया तथा लोजपा नेता बृजनाथी सिंह (55) की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनकी कल पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह घाट के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ललन मोहन प्रसाद ने आज बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा वैशाली जिला के राघोपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह एवं राणा रणविजय, रुस्तमपुर गांव निवासी सुनिल राया और सुबोध के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है.

उन्होंने बताया कि शव का अंत्यपरीक्षण कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं, रालोसपा सांसद अरुण कुमारनेइसहत्याकांडको लेकर महागंठबंधन पर हमलाबोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज से बदतर स्थितिहै और राज्य में शासन नाम की चीज नहीहै. उधर,
बृजनाथी सिंहकी हत्या पर केंद्रीय मंत्रीएवंलोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने चिंताजाहिरकरतेहुए इस हत्याकांड के लिए नीतीश सरकार को ठहराया जिम्मेदार ठहराया है. रामविलास पासवान ने कहा नीतीश शासन में बिहार में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है.

गौर हो कि वर्चस्व को लेकर की गयी इस गोलीबारी में बृजनाथी के साथ स्कोर्पियो जीप पर सवार उनकी पत्नी वीरा देवी, भाई की पत्नी पूजा देवी और भतीजा राजीव घायल हो गये थे. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. बृजनाथी पर हमलावरों ने उस समय अंधाधुंध गोलीबारी की जब वे अपने परिवार के साथ स्कोर्पियो पर सवार होकर पटना स्थित अपने आवास आ रहे थे. घटनास्थल से पुलिस ने एकके- 47 के दर्जनों खोखे बरामद किए थे.

बृजनाथी जिनका पहले से आपराधिक रिकार्ड रहा है तथा एक हत्या के मामले में वे जेल भी जा चुके हैं की पत्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वर्ष 2000 में तथा पुत्र राकेश ने वर्ष 2015 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.

Next Article

Exit mobile version