एसआइटी गठित, राघोपुर में छापेमारी, दो हिरासत में
पटना : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या के अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है. ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने शनिवार को राघोपुर के दियारे में कई जगहों पर छापेमारी की गयी. पुलिस इस कांड से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर […]
पटना : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या के अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है. ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने शनिवार को राघोपुर के दियारे में कई जगहों पर छापेमारी की गयी. पुलिस इस कांड से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिये गये लाेगों में सुनील राय और सुबोध कुमार शामिल हैं, जो इस केस में नामजद अभियुक्त हैं.
लेकिन, पुलिस अभी उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में मुन्ना सिंह के अलावा रणविजय सिंह, सुनील राय, सुबोध राय को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम भी छापेमारी कर रही है.