पालीगंज सरपंच के परिजनों को मिला पांच लाख का मुआवजा
पटना. झारखंड पुलिस की गोली से मारे गये पालीगंज के सरपंच रामनाथ प्रसाद के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे दिया गया है. शनिवार को एसडीओ ने सरपंच के घर जाकर उनकी पत्नी प्रतिमा देवी को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि […]
पटना. झारखंड पुलिस की गोली से मारे गये पालीगंज के सरपंच रामनाथ प्रसाद के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे दिया गया है. शनिवार को एसडीओ ने सरपंच के घर जाकर उनकी पत्नी प्रतिमा देवी को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने दी.
उन्होंने कहा कि इस घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार सरपंच को कमर से नीचे गोली लगी थी, जिसके कारण अत्याधिक खून बहने से उनकी मौत हो गयी. इस घटना में शामिल झारखंड पुलिस के सभी जवानों और पदाधिकारियों से पूछताछ चल रही है.
उनके हथियारों को जब्त कर इस बात की जांच चल रही है कि किस हथियार से गोली चली है. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अभी एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि झारखंड पुलिस के हथियार से ही गोली चली थी या नहीं. फिलहाल इस मामले में सरपंच के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.