ससुराल में झगड़ा हुआ तो विवाहिता ने लगायी फांसी

पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के न्यू पुनाईचक स्थित हनुमान नगर में 24 वर्षीया वंदना कुमारी ने साड़ी का फंदा बना कर छत की कुंडी से फांसी लगा ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शनिवार को वंदना का उसके ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे उसने अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 8:17 AM
पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के न्यू पुनाईचक स्थित हनुमान नगर में 24 वर्षीया वंदना कुमारी ने साड़ी का फंदा बना कर छत की कुंडी से फांसी लगा ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शनिवार को वंदना का उसके ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे उसने अपना कमरा अंदर से बंद किया और घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको आइजीएमएस पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हाजीपुर के रहनेवाले अशोक कुमार पुनाईचक में पिछले आठ साल से अपने परिवार के साथ रहते थे. दो साल पहले उन्होंने अपना मकान बदला था. अब वे न्यू पुनाईचक में डॉ कामेश कुमार के मकान में तीसरी मंजिल पर किराये पर रहते हैं. उनका बेटा अमित कुमार गाजियाबाद में पिछले कई सालों से नौकरी करता है. वह बॉडी केयर में काम करता है. उसने छह माह पहले गाजियाबाद के रहनेवाले रवींद्र कुमार की पुत्री वंदना से कोर्ट मैरिज कर लिया था
दोनों गाजियाबाद में ही रहते थे. 30 जनवरी को अमित का जन्मदिन था. शादी के बाद पहला जन्मदिन पटना अपने घर सेलिब्रेट करने का दोनों ने प्लान बनाया था. दोनों पटना आये. यहां पर सास, ससुर, ननद के साथ जन्मदिन की पार्टी हुई. इसके बाद अमित वापस गाजियाबाद चला गया, जबकि वंदना ने कुछ दिन और पटना में रहने की बात कही थी. पुलिस के मुताबिक शनिवार को वंदना का उसके ससुराल वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
मायके वालों का बुरा हाल
लड़की के पिता रवींद्र कुमार गाजियाबाद में सिक्यूरिटी गार्ड हैं. उसने बताया कि शनिवार को फोन करके बताया गया कि वंदना की हालत खराब है, वह आइसीयू में है. इसके कुछ देर बाद बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है. बेटी की मौत की खबर सुन कर घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. उसके पिता ने कहा कि अमित ने पटना ले जाने की बात कही थी, लेकिन वहां पर क्या हुआ, इसके बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं.

Next Article

Exit mobile version