नौ थानाध्यक्ष बदले गये

पटना : अपराध व विधि व्यवस्था नियंत्रण में फेल नौ थानाध्यक्षों को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर नये थानाध्यक्ष को तैनात किया गया है. यह कार्रवाई एसएसपीमनु महाराज ने की है. दीघा थाना के नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल बनाये गये है. जबकि दीघा के थानाध्यक्ष कामख्या नारायण को अगमकुआं का थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 8:18 AM
पटना : अपराध व विधि व्यवस्था नियंत्रण में फेल नौ थानाध्यक्षों को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर नये थानाध्यक्ष को तैनात किया गया है. यह कार्रवाई एसएसपीमनु महाराज ने की है. दीघा थाना के नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल बनाये गये है. जबकि दीघा के थानाध्यक्ष कामख्या नारायण को अगमकुआं का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात अरुण कुमार को मेहंदीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, गोपालपुर का नयाथानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को बनाया गया है. ये पत्रकार नगर थाने में दारोगा थे. इसी प्रकार चंद्रशेखर को जानीपुर, अरुण कुमार को पुनपुन, अजय कुमार को सलेमपुर और मृत्युजंय कुमार को पंचमहला थाना का थानाध्यक्षबनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version