44.28 लाख जुर्माना वसूला
पटना : परिवहन कार्यालय व यातायात पुलिस की ओर से जनवरी में 381 गाड़ियों को ओवरलोड में पकड़ा गया. इनसे जुर्माने के तौर पर 44 लाख, 28 हजार रुपये वसूले गये. यह अभियान शनिवार को भी जारी रहा. जीरो माइल से तीन गाड़ियों को पकड़ा गया. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि ओवरलोडेड गाड़ियों […]
पटना : परिवहन कार्यालय व यातायात पुलिस की ओर से जनवरी में 381 गाड़ियों को ओवरलोड में पकड़ा गया. इनसे जुर्माने के तौर पर 44 लाख, 28 हजार रुपये वसूले गये. यह अभियान शनिवार को भी जारी रहा.
जीरो माइल से तीन गाड़ियों को पकड़ा गया. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि ओवरलोडेड गाड़ियों को पकड़ने के लिए दानापुर, सगुना मोड़ व जीरो माइल पर सघन जांच चल रही है, जिसको लेकर तीन टीमें काम कर रही हैं. टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक अब अभियान का असर दिखने लगा है और ओवरलोडिंग में भारी कमी आयी है.