बिहार ‘जंगल राज” के दौर से गुजर रहा है : पासवान

पोर्ट ब्लेयर : केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज आरोप लगाया कि बिहार ‘जंगल राज’ के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की दो दिन की यात्रा पर यहां आये पासवान ने पीटीआई से कहा कि बिहार के मतदाताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 6:24 PM

पोर्ट ब्लेयर : केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज आरोप लगाया कि बिहार ‘जंगल राज’ के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की दो दिन की यात्रा पर यहां आये पासवान ने पीटीआई से कहा कि बिहार के मतदाताओं को अब इस राज्य सरकार को चुनने की अपनी गलती का अहसास हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बिहार में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति’ इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि राज्य ‘‘जंगल राज” के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए. कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को सुशासन पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि सूबे में दिनदहाडे हत्याएं हो रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की प्रशंसा करते हुए पासवान ने कहा कि अभियान ने देश के लोगों के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह द्वारा पोर्टब्लेयर और हैवलॉक एवं नील जैसे पर्यटन स्थलों के लिए उठाये गये कदम स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नजीर हैं. मंत्री ने पर्यटन विभाग की पुस्तिका ‘हैलो अंडमान’ की भी तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version