पटना/फुलवारीशरीफ: सरकारी नौकरी के दौरान पेपर लीक होने और खुले आम खरीद-फरोख्त की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थीं. इसे लेकर पुलिस को अक्सर फजीहत का सामना करना पड़ता था. इसलिए, इस बार पटना पुलिस इसे लेकर काफी सजग थी.
इसी बीच, एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली कि फायर मैन की लिखित परीक्षा के पेपर फुलवारी शरीफ में खुलेआम बिक रहे हैं. सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने एसपी सिटी को अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एसपी सिटी ने फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ, इंस्पेक्टर और एक दर्जन पुलिस कर्मी की टीम गठित कर छापेमारी की.
मोबाइल से पता चला लोकेशन
दरअसल, रविवार को फायर मैन की हो रही परीक्षा के दौरान पुलिस को भनक लगी कि चोरी व प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह की एक टीम फुलवारीशरीफ के एक होटल में ठहरी हुई है. सूचना के मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस में देकर छापेमारी की योजना बनायी. सर्विलांस से ही पता चला कि ये लोग महावीर कैंसर संस्थान के नजदीक निजी होटल में ठहरे हुए हैं और वहीं से मोबाइल के जरिये अपने कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. लोकेशन मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी.
सिम व एटीएम बरामद
इस दौरान पुलिस ने फुलवारीशरीफ क्षेत्र के खोजा इमली स्थिति तृप्ति भोजनालय में पेपर बेचते हुए सीवान जिले के माधोपुर निवासी हरेंद्र राय, फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी निवासी शिवेंद्र शरण सिंह, कंकड़बाग निवासी विवेक कुमार और औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना निवासी दिवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लीक प्रश्नपत्र की कॉपी, उत्तर शीट, आठ मोबाइल, दर्जन भर एटीएम कार्ड व विभिन्न बैंकों में जमा की की गयी राशि जमा परची के साथ परीक्षार्थियों के नाम भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में उनलोगों ने मोबाइल के जरिये चोरी कराने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है.