जीसी मल्होत्रा ने विधायकों को दी जानकारी, सदन में प्रश्न नहीं पूछने पर ब्लैक लिस्टेड का भी खतरा

पटना : प्रबोधन कार्यक्रम में रविवार को संविधान विशेषज्ञ व लोकसभा के पूर्व महासचिव जीसी मल्होत्रा ने एक टीचर की तरह विधायकों का क्लास लिया. उन्होंने विधायकों को कार्य संचालन नियमावली व संविधान पढ़ने के साथ-साथ सदन में जनहित से जुड़े सवाल पूछने को कहा, ताकि सरकार की ओर से ऑथेंटिक जवाब मिल सके. सदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 2:15 AM
पटना : प्रबोधन कार्यक्रम में रविवार को संविधान विशेषज्ञ व लोकसभा के पूर्व महासचिव जीसी मल्होत्रा ने एक टीचर की तरह विधायकों का क्लास लिया. उन्होंने विधायकों को कार्य संचालन नियमावली व संविधान पढ़ने के साथ-साथ सदन में जनहित से जुड़े सवाल पूछने को कहा, ताकि सरकार की ओर से ऑथेंटिक जवाब मिल सके.
सदन में किसी समस्या पर चर्चा होगी तो उसका समाधान निकल सकेगा. संविधान विशेषज्ञ ने कहा कि आरटीआइ के जरिये भी सवाल पूछे जाते हैं और सरकार उसका जवाब देती है, लेकिन सदन का महत्व कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ा है. आरटीआइ के जरिये सदन में विधायकों ने कितने सवाल किये, यह पूछा जा सकता है. लोकसभा में यह परंपरा रही है कि सत्र के बाद किस सांसद ने सवाल किये और कितने नहीं किये उनकी लिस्ट जारी की जाती है. जिन्होंने सवाल नहीं किया वे ब्लैक लिस्टेट महसूस करते हैं.

ऐसे में विधानसभा में ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने प्रश्नकाल, लोक महत्व के मामले को सदन में उठाने की प्रक्रिया और संसदीय समितियों के अधिकार व कर्त्तव्य, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, स्थगन प्रस्ताव सहित अन्य संसदीय प्रणालियों पर विस्तार से चर्चा की. सदन के लिए प्रश्न तैयार करने, प्रश्नों के प्रकार और इसे पूछने की प्रक्रिया के बारे में विधायकों को विस्तार से बताया गया. संविधान विशेषज्ञ से मंत्री आलोक मेहता, विधायक मेवालाल चौधरी, रामदेव राय, विजय कुमार सिन्हा, नवाब आलम, फिरोज फातमी, रवींद्र यादव, तारकिशोर प्रसाद, मुजाहिद आलम व राजेश गुप्ता ने सवाल किये.

Next Article

Exit mobile version