प्रबंधक कमेटी की बैठक आज, दूसरे राज्यों से तख्त साहिब पहुंचे पदधारक

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी बैठक सोमवार को होगी. बैठक में शामिल होने के लिए दूसरे प्रांतों के सदस्यों का तख्त साहिब पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है. रविवार को पंजाब से कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ व सदस्य तख्त साहिब पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 2:16 AM
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी बैठक सोमवार को होगी. बैठक में शामिल होने के लिए दूसरे प्रांतों के सदस्यों का तख्त साहिब पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है. रविवार को पंजाब से कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ व सदस्य तख्त साहिब पहुंच गये.

बैठक में शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही पिछली बैठक की संपुष्टि के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक में शामिल होने के लिए अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ के साथ वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कोलकाता सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रीतपाल सिंह, उत्तरप्रदेश सिख प्रतिनिधि बोर्ड के डॉ गुरमीत सिंह व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह भी तख्त साहिब पहुंचे हैं. महासचिव सरजिंदर सिंह व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि मूल रूप से शताब्दी गुरुपर्व को भव्य कैसे बनाया जाये, कमेटी इसी बात पर चर्चा करेगी.

हालांकि , गुटों में बंटे पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में दूसरे गुट के लोग भी शताब्दी गुरुपर्व में मिल-जुल कर सहयोग से मनाने की बात कह रहे हैं. बैठक को लेकर तख्त साहिब में भी हलचल बढ़ गयी है. इधर, सेवादारों को भी प्रबंधक कमेटी की बैठक से उम्मीद है. सेवादारों का कहना है कि बैठक में कमेटी उनके हितों के लिए अहम फैसला ले सकती है.

Next Article

Exit mobile version