नौबतपुर में युवती से दुष्कर्म का प्रयास
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के डमरचक गांव के मनचले ने चाकू के बल पर बीस वर्षीया युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामला शनिवार रात उस समय की जब युवती अपने घर में पढ़ रही थी और उसकी मां मायके गयी हुई थी कि अचानक रंजीत उपाध्याय का पुत्र राकेश कुमार चाकू ले कर आ […]
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के डमरचक गांव के मनचले ने चाकू के बल पर बीस वर्षीया युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामला शनिवार रात उस समय की जब युवती अपने घर में पढ़ रही थी और उसकी मां मायके गयी हुई थी कि अचानक रंजीत उपाध्याय का पुत्र राकेश कुमार चाकू ले कर आ धमका. वह युवती को घर के बगल में बागीचा में ले जाने का प्रयास करने लगा. युवती ने जब शोर मचाया, तो आसपास के लोग दौड़े, तो वह भाग गया. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
बेटे को बचाने गयी महिला से दुष्कर्म की चेष्टा: मसौढ़ी. थाना के एक गांव के सोनू कुमार को पीटते देख जब उसकी मां व घर की अन्य महिला बचाने दौड़ीं, तो भदौरा गांव के रामललित प्रसाद , उसका पुत्र अभय कुमार, लालबाबू, विक्की कुमार व मनीष कुमार ने उनके साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया. इस संबंध में सोनू की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के विषय में बताया जाता है कि सोनू अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल कर घर लौट रहा था.
इसी दौरान गांव के पास आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और बैट से मारने लगे. उसकी आवाज सुन जब उसकी मां व घर की अन्य महिलाएं बचाने दौड़ीं, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया. जब घर के पुरुष सदस्य मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने बैट से मार कर सिर फोड़ दिया. आरोप यह भी है कि इस दौरान सोनू की मां का मोबाइल, सोना की चेन व लॉकेट भी छीन लिया.