BIHAR : रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर डाका, नकद व जेवरात ले गये अपराधी
फुलवारीशरीफ : दर्जन भर हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने रिटायर्ड वायरलेस इंस्पेक्टर के घर में घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर इंस्पेक्टर के पुत्र और दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. डकैत डेढ़ से दो लाख रुपये समेत एक लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये.डॉग स्क्वायड और एफएसएल […]
फुलवारीशरीफ : दर्जन भर हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने रिटायर्ड वायरलेस इंस्पेक्टर के घर में घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर इंस्पेक्टर के पुत्र और दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. डकैत डेढ़ से दो लाख रुपये समेत एक लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये.डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की . घटना फुलवारीशरीफ थाना के उसमान नगर कॉलोनी में शनिवार की देर रात हुई.
बिहार पुलिस के वायरलेस विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर नसीरउद्दीन अंसारी के दो मंजिला मकान में शनिवार की रात डेढ़ बजे के आसपास दर्जन भर हथियारबंद डकैतों ने घर के मुख्य दरवाजे के दो तालों को तोड़ कर मकान के पहले तल्ले में घुस गये. ताला तोड़ने की आवाज से इंस्पेक्टर का पूरा परिवार जाग गया और शोर-गुल करने लगा.इसी बीच पांच-सात डकैत पहले तल्ले में आ गये. जब इंस्पेक्टर के इंजीनियर पुत्र इरशाद अहमद और बोरिंग रोड में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक और दामाद वजीर ने विरोध किया, तोे डकैतों ने रॉड से दोनों के सिर पर हमला कर दिया, जिसके कारण दोनों खून से लतपथ होकर गिर गये. इसके बाद परिवार के शेष सदस्य अपने-अपने कमरे को अंदर से बंद कर डकैत-डकैत चिल्लाने लगे.
इसी बीच डकैतों ने एक कमरे मे रखी अलमारी को तोड़ कर डेढ़ से दो लाख रुपये और दो डायमंड रिंग, सोने की लॉकेट आदि जेवरात लेकर फरार हो गये.
सभी डकैत 20 से 25 वर्ष के बीच के
इस संबंध में इंस्पेक्टर के पुत्र इरशाद अहमद ने बताया कि सभी डकैतों की उम्र बीस से पच्चीस वर्ष की होगी. सात डकैत ऊपर थे और पांच डकैत रोड पर . सभी के पास हथियार और रॉड थे. मां सीमा खातून और बहन शाबाना व शहिना ने बॉलकोनी से डकैत-डकैत चिल्लाना शुरू किया, तो सड़क पर खड़े डकैतों ने ईंट मारना शुरू कर दिया. इसके बाद वे लोग रूम से शोर मचाने लगे. इसके बाद आपपास के लोगों की नींद खुल गयी. इसके बाद डकैत भाग निकले. इरशाद ने बताया कि वह लोग मूल निवासी पटना के मंदिरी के हैं. 2015 में नोहसा के उसमान नगर कॉलोनी में घर बना कर रह रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार अकील अहमद मौके पर पहुंचे. रविवार को एएसपी राकेश कुमार एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे. एएसपी ने बताया कि डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.