नयी व्यवस्था: एयरपोर्ट मुख्य भवन के सामने पार्किंग पर लगी रोक, वन-वे हो गया पटना एयरपोर्ट परिसर
पटना : एयरपोर्ट परिसर में पहुंचनेवाले वाहनों के लिए रविवार से नयी व्यवस्था लागू हो गयी है. परिसर को वन-वे कर दिया गया है. एयरपोर्ट में प्रवेश करनेवाले वाहनों की इंट्री पीर अली मार्ग के पहले गेट से, जबकि निकासी शेखपुरा मोड़ वाली सड़क के सामने वाले दूसरे गेट से होगी. परिसर में इंट्री करनेवाले […]
पटना : एयरपोर्ट परिसर में पहुंचनेवाले वाहनों के लिए रविवार से नयी व्यवस्था लागू हो गयी है. परिसर को वन-वे कर दिया गया है. एयरपोर्ट में प्रवेश करनेवाले वाहनों की इंट्री पीर अली मार्ग के पहले गेट से, जबकि निकासी शेखपुरा मोड़ वाली सड़क के सामने वाले दूसरे गेट से होगी. परिसर में इंट्री करनेवाले हर वाहन को इलेक्ट्रॉनिक पर्ची मिलेगी. इसके आधार पर दस मिनट बगैर शुल्क परिसर में रह सकेंगे. इससे अधिक समय होने पर पार्किंग चार्ज लगेगा.
टर्मिनल से 100 मीटर दूर पार्किंग
टर्मिनल भवन के सामने बने पुराने पार्किंग स्थल को पूरी तरह हटा कर टर्मिनल भवन से करीब 100 मीटर दूर कर दिया गया है. भवन के सामने बने दो थ्रू लेन पर पहले ही वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी थी. अब उसके बाद बने पार्किंग स्थल को भी खाली कर उसे आगे शिफ्ट कर दिया गया है.
परची के लिए दो काउंटर
परिसर में घुसते ही स्टेट हैंगर गेट पर दो काउंटर बनाये गये हैं. यहां दोनों लेन से वाहन प्रवेश करेंगे. दोनों तरफ परची काउंटर भी बनाये गये हैं. यहां हर वाहन को दी जानेवाली परची में टोकन नंबर, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन के प्रकार और चेक इन डेट व टाइम का जिक्र रहेगा. इस परची को निकलते समय निकासी द्वार पर बने काउंटर पर दिखाना होगा.
तीन लेयरों में सीआइएसएफ की तैनाती
सीआइएसएफ की तैनाती तीन लेयर में की गयी है. परची लेकर आगे बढ़ते ही बने चेकिंग प्वाइंट पर सीआइएसएफ के जवान वाहनों की जांच करेंगे. उसके बाद टर्मिनल भवन के सामने पहुंचते ही वाहन यात्रियों को ड्रॉप कर आगे बढ़ जायेगा. पहले यात्रियों को छोड़ने आनेवाली गाड़ियां टर्मिनल तक जाती थीं, लेकिन अब उसे घुसते ही पहले दाहिने टर्न लेना है. यहां से यात्री को पैदल एयरपोर्ट भवन तक जाना पड़ेगा.
कर्मचारी क्वार्टर के सामने नयी पार्किंग
पार्किंग के लिए एयरपोर्ट कर्मचारियों के क्वार्टर सामने खाली पड़ी जमीन पर अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. यहां सामान्य वाहनों के साथ ही प्री-पेड ऑटो की भी पार्किंग होगी. पार्किंग के थोड़ा पहले और निकास द्वार के समीप भी बैरिकेडिंग की गयी है, जहां गाड़ियों की परची जांच कर उन्हें बाहर जाने दिया जायेगा. सारी व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रख कर की गयी है.
पार्किंग शुल्क
कार : पांच सीट वाली गाड़ियों के लिए 55 रुपये और सात सीट वाली गाड़ियों के लिए 60 रुपये. अगर दो घंटे के बाद कार 10 मिनट भी अधिक रहेगी, तो उसे 20 रुपये अधिक देना होगा.
बाइक : दो घंटे के लिए पार्किंग 15 रुपये और उसके बाद 10 मिनट अधिक होने पर 10 रुपये अधिक देना पड़ेगा.
बस : दो घंटे तक 70 रुपये और 10 मिनट अधिक होने पर 30 रुपये अधिक देना पड़ेगा.
बढ़ायी गयी सतर्कता
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रविवार से पटना एयरपोर्ट परिसर को वन-वे कर दिया गया है. दस मिनट तक के लिए पार्किंग पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. सुरक्षा को देखते हुए सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती भी नये सिरे से की गयी है. टर्मिनल तक गाड़ियां नहीं जाये, इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.
राजेंद्र सिंह लाहौरिया
निदेशक, एयरपोर्ट