BIHAR : बेगूसराय में जिला प्रशासन ने भेजा बजरंग बली को नोटिस
बेगूसराय : बेगूसराय में जिला प्रशासन की ओर से बजरंगबली को नोटिस भेजने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. शहर के लोहिया नगर में स्थापित हनुमान मंदिर को अतिक्रमण का इलाका घोषित करने के बाद वहां के सीओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है जिसमें बजरंग बली को नामित किया गया है. […]
बेगूसराय : बेगूसराय में जिला प्रशासन की ओर से बजरंगबली को नोटिस भेजने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. शहर के लोहिया नगर में स्थापित हनुमान मंदिर को अतिक्रमण का इलाका घोषित करने के बाद वहां के सीओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है जिसमें बजरंग बली को नामित किया गया है. सीओ निरंजन कुमार द्वारा जारी नोटिस में पुजारी के नाम की बजाय बजरंग बली का नाम दर्ज है.
इसे लेकर स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं. वहीं इस मामले में सीओ ने अपनी गलती मान ली है. सीओ का कहना है कि रिसिव करने वाले को भी प्रशासन को जानकारी देनी चाहिये थी. गलती हो गई है और इसकी जांच कराई जा रही है. वर्षों से लोहिया नगर में स्थित इस मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है. वहीं ओवरब्रिज बनने की वजह से मंदिर को हटाना जरूरी है. मामला सामने आने के बाद कुछ स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हो-हल्ला किया फिर मामला शांत हो गया. कुछ इसी तरह का मामला सीतामढ़ी में सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने भगवान श्री राम पर अदालत में मामला दर्ज कराया था जिसे बाद में कोर्ट ने खारिज कर दिया.