नीतीश ने जनता दरबार में लगातार छह घंंटे फरियाद सुनी
पटना : नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद दूसरी बार आज आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लगातार छह घंंटे से अधिक समय तक प्रदेश के विभिन्न भागों से आए लोगों की फरियाद सुनीं. ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने लगातार छह घंटे से […]
पटना : नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद दूसरी बार आज आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लगातार छह घंंटे से अधिक समय तक प्रदेश के विभिन्न भागों से आए लोगों की फरियाद सुनीं. ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने लगातार छह घंटे से अधिक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये 150 महिलाओं सहित 826 लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा, सामान्य प्रशासन, समाज कल्याण, पिछडा एवं अतिपिछडा वर्ग कल्याण, अनुुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, सांस्थिक वित्त निदेशालय तथा श्रम संसाधन विभाग से संबंधित समस्याओं से रु-ब-रु हुये.
उन्होंने लोगों की शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के मंत्री, प्रधान सचिव, सचिव को आवश्यक निर्देश दिये. इस कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, उद्योग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचन्द्र राम तथा विभागीय प्रधानसचिव और सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.