ऑपरेशन विश्वास में फिर पकड़े गये पांच अपराधी

पटना : पटना पुलिस ने अाॅपरेशन विश्वास के तहत दाे थाना क्षेत्रों से कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आलमगंज थाना क्षेत्र की आयरन कसेरा गली से रवि कुमार उर्फ नेताजी उर्फ मास्टर और वीरू कुमार उर्फ वीरू डोम को पकड़ा गया है. दोनों मछुआ टोली के रहनेवाले हैं. रवि इससे पहले आलमगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 1:39 AM
पटना : पटना पुलिस ने अाॅपरेशन विश्वास के तहत दाे थाना क्षेत्रों से कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आलमगंज थाना क्षेत्र की आयरन कसेरा गली से रवि कुमार उर्फ नेताजी उर्फ मास्टर और वीरू कुमार उर्फ वीरू डोम को पकड़ा गया है. दोनों मछुआ टोली के रहनेवाले हैं. रवि इससे पहले आलमगंज थाने से आर्म्स एक्ट, बाइपास डकैती, गांधी मैदान क्षेत्र में हुई चोरी आदि के मामलों में जेल जा चुका है.
इसके अलावा चौक और आलमगंज के दो लूट कांडों में वह वांछित था. इसके अलावा कदमकुआं पुलिस ने बहादुर पुल के नीचे से अभिषेक कुमार (गर्दनीबाग) और राकेश कुमार (नौबतपुर) तथा विक्की कुमार (गर्दनीबाग) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, दो कारतूस, एके-47 की तीन राउंड गोली तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version