सिविल कोर्ट में 3674 पदों पर बहाली

पटना : राज्य के सिविल कोर्ट में तृतीय श्रेणी के 3674 पदों की रिक्तियां जारी कर दी गयी हैं. इन पदों के लिए मंगलवार से आॅनलाइन आवेदन लिया जायेगा. पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश बहाली प्रक्रिया के संयोजक होंगे और पटना सिविल कोर्ट नोडल एजेंसी होगा. 3674 पदों में क्लर्क के 1681, हिंदी-अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:43 AM
पटना : राज्य के सिविल कोर्ट में तृतीय श्रेणी के 3674 पदों की रिक्तियां जारी कर दी गयी हैं. इन पदों के लिए मंगलवार से आॅनलाइन आवेदन लिया जायेगा. पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश बहाली प्रक्रिया के संयोजक होंगे और पटना सिविल कोर्ट नोडल एजेंसी होगा.
3674 पदों में क्लर्क के 1681, हिंदी-अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के 1057 और टाइपिस्ट के 936 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गयी है. नौ फरवरी से एक मार्च तक आॅनलाइन आवेदन लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version