देश-विदेश में भी नीतीश की तारीफ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ दल के नेता या गंठबंधन के नेता ही नहीं करते, बल्कि उनकी तारीफ तो देश-विदेशों में भी होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम करने का तरीका ही कुछ ऐसा है. बिहार में नीतीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:49 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ दल के नेता या गंठबंधन के नेता ही नहीं करते, बल्कि उनकी तारीफ तो देश-विदेशों में भी होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम करने का तरीका ही कुछ ऐसा है. बिहार में नीतीश कुमार ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद का शपथ ली, वैसे ही वो अपने सात निश्चय को पूरा करने में लग गये.
विधान सभा चुनाव में उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए जो निश्चय किया था कि उनका भविष्य उज्जवल हो उसकी तैयारी में लग गये. ‘नीतीश निश्चय यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य में ही युवाओं को शिक्षा व रोज़गार के बेहतर अवसर मिले. महिला सशक्तिकरण को और आगे बढ़ाया जाये और हर एक नागरिक तक जीवनयापन की मूलभूत सुविधाएं पहुंचें.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का संकल्प है कि राज्य सरकार की ओर से 20 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जायेंगे. यह भत्ता नौ महीनों तक दिया जायेगा और इसका लाभ दो बार प्राप्त किया जा सकता है.
12वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र–छात्राओं को सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिससे वे अपनी उच्च शिक्षा के लिए न्यूनतम दर पर ऋण ले सकें. स्व रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड़ का वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया जायेगा और राज्य के सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में पंजीकरण व आधुनिक रोजगार परामर्श केंद्रों की स्थापना कर डेढ़ करोड़ युवाओं को भाषा व संवाद कौशल, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान व अन्य कौशल प्रदान किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version