BIHAR : नीतीश ने कहा, पैसे का अभाव नहीं, 7 निश्चय कीजिए पूरे

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बिहार विकास मिशन की पहली बैठक आज हुई. जिसमें मुख्यमंत्री के परामर्शी प्रशांत किशोर सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन की पहली बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि वे पैसे की चिंता ना करें. सरकार फंडिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:35 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बिहार विकास मिशन की पहली बैठक आज हुई. जिसमें मुख्यमंत्री के परामर्शी प्रशांत किशोर सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन की पहली बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि वे पैसे की चिंता ना करें. सरकार फंडिंग करेगी और सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट जायें. नीतीश कुमार ने सात निश्चयों को पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये.

नीतीश कुमार ने बैठक में अधिकारियों को 7 निश्चय का आउटपुट देने का निर्देश देते हुये पांच साल में काम पूरा करने का आदेश दिया. नीतीश ने यह भी निर्देश दिया कि मिशन में आउटसोर्स मामले में लागू रहेगा आरक्षण. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय सचिव के हाथों में रहेगी चयन की जिम्मेवारी. जरूरत के मुताबिक मिशन में जुड़ेंगे जानकार लोग. नीतीश कुमार ने साफ किया कि सरकार 7 निश्चयों के कार्यक्रम में पैसे का अभाव नहीं होने देगी और काम शुरू होने के बाद फंडिंग हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version