मां के इलाज के लिए मांगे पैसे, तो पिता ने रॉड से पीटा
बिहटा : मंगलवार को बिहटा के राघोपुर बाजार समिति में गुड़ का व्यवसाय करनेवाले ने अपने चार बच्चों को रॉड से पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया. बच्चों का दोष सिर्फ इतना था कि पिता से मां की इलाज के वास्ते कुछ रुपये की मांग करने दुकान पर पहुंचे थे. जख्मी बच्चों ने अपने पिता से […]
बिहटा : मंगलवार को बिहटा के राघोपुर बाजार समिति में गुड़ का व्यवसाय करनेवाले ने अपने चार बच्चों को रॉड से पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया. बच्चों का दोष सिर्फ इतना था कि पिता से मां की इलाज के वास्ते कुछ रुपये की मांग करने दुकान पर पहुंचे थे.
जख्मी बच्चों ने अपने पिता से हक दिलवाने और मारपीट करने के मामले को लेकर बिहटा थाने में आवेदन देकर गुहार लगायी है. पुलिस जख्मी बच्चों का इलाज करा कर मामले की छानबीन में जूटी है.
बताया जाता है कि भोजपुर, आरा के गजराजगंज थाना निवासी गोपाल साव की शादी पिछले 18 साल पहले बिहियां थाने के नवसेतर मठिया निवासी स्व रामाधार साह की बेटी उषा के साथ 1997 में शादी हुई थी, जिसके बाद उषा ने दो बेटियों प्रिया (14) व प्रीटि (10) और दो बेटाें शिवम (12) व सत्यम(9) को जन्म दिया. शादी के दस साल बाद गोपाल अपने घर से दूर बिहटा में आकार राघोपुर बाजार समिति में गुड़ का व्यवसाय करने लगा.
गोपाल को व्यवसाय के क्रम में आरा जिले के चरपोखरी थाना निवासी मुनी लाल साव की बेटी रीता कुमारी से प्रेम हो गया. इसके बाद उसने व्यवसाय में ज्यादा व्यस्त रहने का बहाना बना कर घर आना जाना कम कर दिया. वहीं , 2015 में गोपाल ने चुपके से रीता से दूसरी शादी रचा ली और बिहटा में अलग फ्लैट लेकर रहने लगा. करीब आठ महीने पहले पहली पत्नी उषा देवी को पति द्वारा दूसरी शादी रचा लेने की खबर मिली.
उषा ने दूसरी शादी का जम कर विरोध करते हुए महिला हेल्पलाइन से मदद की गुहार लगायी, जिसके बाद आपस में समझौता करवाते हुए हर माह में पत्नी और बच्चों की खर्च के लिए पांच हजार रुपये देने की बात पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ. गोपाल ने उषा सहित बच्चों के लालन-पालन के लिए वादा के मुताबिक प्रत्येक माह पांच हजार रुपये देना शुरू किया, लेकिन पिछले चार महीनों से उसने उषा को खर्च देना बंद कर दिया था.
इधर, घर की माली हालत से परेशान गोपाल के चारों बच्चे एक साथ बिहटा अपने पिता की दुकान पर पहुंचे. बच्चों ने घर की हालत और मां की बीमारी का वास्ता देते हुए कुछ पैसों की मांग की. इस पर पिता नाराज हो गया और रॉड निकाल कर अपने ही बच्चों को मारपीट कर लहुलूहान कर दिया.
क्या कहना है थानाप्रभारी का : इस संबंध में बिहटा थानाप्रभारी राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपित पिता फरार है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.