profilePicture

निगमकर्मियों की हड़ताल, बोरिंग ठप

पटना सिटी : नगर निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण पटना सिटी के जलापूर्ति पंप भी ठप पड़ गये हैं. बोरिंग बंद रहने की स्थिति में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि मंगलवार को बबुआगंज, नेहरू चिल्ड्रेन पार्क, खाजेकलां, मंगल तालाब व मोगलपुरा समेत एक दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 2:37 AM
पटना सिटी : नगर निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण पटना सिटी के जलापूर्ति पंप भी ठप पड़ गये हैं. बोरिंग बंद रहने की स्थिति में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
स्थिति यह है कि मंगलवार को बबुआगंज, नेहरू चिल्ड्रेन पार्क, खाजेकलां, मंगल तालाब व मोगलपुरा समेत एक दर्जन से अधिक बोरिंग पंप ठप पड़ गये थे. इधर, जब कुछ लोगों ने निजी कर्मियों के सहारे बोरिंग चलाने का प्रयास किया, तो हड़तालियों ने बोरिंग पंप पर आकर जबरन उसे बंद करा दिया. बोरिंग पंप चालू नहीं होने की स्थिति में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. इधर, कार्यालय में भी कामकाज ठप पड़ा रहा, जबकि वार्डों में भी सफाई अभियान बाधित रहा. हालांकि, आज पहला दिन होने की स्थिति में ज्यादा असर नहीं पड़ा, लेकिन आनेवाले समय में समस्या बढ़ सकती है.
इधर, हड़ताली कर्मियों ने निगम कार्यालय गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. पार्षद मुमताज जहां ने महापौर व निगमायुक्त से बोरिंग पंप वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version