विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका

पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर में विवाहिता चांदनी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. विवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 7:17 AM
पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर में विवाहिता चांदनी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. विवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. विवाहिता के पिता पप्पू शर्मा राजस्थान में काम करते हैं और वे बुधवार को पटना आयेंगे. चांदनी की शादी पांच साल पहले दवा व्यवसायी अभिषेक से हुई थी. वह चांदनी के फूफा राकेश के साथ मिल कर काम करता है.
पंखे पर घटना के बाद जमी हुई थी धूल : सोमवार की देर रात विवाहिता के परिजनों को जानकारी हुई कि चांदनी ने फांसी लगा ली है. परिजनों के अनुसार सूचना पर जब वे लोग वहां पहुंचे, तो चांदनी का शव बेड पर पड़ा हुआ था. पंखे में फांसी पर लटकने का काई निशान नहीं था. पंखे पर पहले की तरह धूल जमी हुई थी. चांदनी का तीन साल का एक बेटा है. चांदनी के पिता के पटना आने पर घटना के मूल कारणों की जानकारी मिल सकती है. गौरतलब है कि अभिषेक के पिता की छह माह पहले मृत्यु हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version