डीएम ने दिया टास्क
पटना : इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. सभी थानाध्यक्षों को आदेश जारी किया गया है कि वे अपने इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दें कि परीक्षा में इस बार कदाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
इसलिए बच्चों को मेहनत करने के लिए कहें. मंगलवार को मंगलवार को डीएम संजय अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थानाप्रभारियों के साथ परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की.
केंद्राधीक्षक होंगे व्यक्तिगत तौर पर जवाबदेह
डीएम ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए संबंधित केंद्राधीक्षक व्यक्तिगत तौर पर जवाबदेह होंगे. छात्र के साथ वीक्षक एवं केंद्राधीक्षक पर प्रशासन की निगरानी लगातार जारी रहेगी. कदाचार कराने का प्रयास करने वाले अभिभावकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होगी. केंद्रों के आसपास सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.