Loading election data...

बिहार में अब राष्ट्रपति शासन ही विकल्प : चिराग पासवान

पटना:बिहार में कानून व्यवस्था की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अब राष्ट्रपति शासन ही एक मात्र विकल्प है. लोजपा सांसद ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव परभी निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम को इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 12:59 PM

पटना:बिहार में कानून व्यवस्था की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अब राष्ट्रपति शासन ही एक मात्र विकल्प है.

लोजपा सांसद ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव परभी निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम को इस बात का जवाब देनाचाहिए कि वे बृजनाथी सिंह के घर उनके परिजनों से मुलाकात करने क्यों नहीं गये. उन्होंने कहा किबृजनाथी सिंह डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्रराघोपुर के रहने वाले थे. चिराग पासवान नेसवालउठाते हुए कहा कि महागंठबंधनकाकोई भी नेता बृजनाथी के घर अब तक क्यों नहीं गये.

चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत पर मुझे शर्म आने लगी है. उन्होंने कहा, हमलोगों ने चाहा थाकि छह महीने तक सरकार को कुछ नहीं बोलेंगे. अफसोसइसबात का है कि ढाई महीने में ही सरकार के सारे दावे गलत साबितहो गये. प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में लगातार गिरावट चिंतनीय है.

Next Article

Exit mobile version