झांसा देकर हड़पा 3.75 लाख रुपये का चेक
विकास मित्र पर चेक हड़पने का आरोप मनेर : ब्यापुर पंचायत की महिला विकास मित्र द्वारा पंचायत की ही विधवा महिला को झांसा देकर तीन लाख पचहत्तर हजार रुपये का चेक हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने मनेर बीडीओ व पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर लोग […]
विकास मित्र पर चेक हड़पने का आरोप
मनेर : ब्यापुर पंचायत की महिला विकास मित्र द्वारा पंचायत की ही विधवा महिला को झांसा देकर तीन लाख पचहत्तर हजार रुपये का चेक हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने मनेर बीडीओ व पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर लोग विकास मित्र की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. जानकारी के अनुसार ब्यापुर पंचायत स्थित टाटा कॉलोनी में रहनेवाले उपेंद्र रजक का किसी ने कुछ साल पहले हत्या कर दी थी.
इस मामले में कल्याण विभाग द्वारा मृतक उपेंद्र रजक की विधवा पत्नी मालती देवी को मुआवजा के तौर पर तीन लाख, पचहत्तर हजार रुपये का चेक प्रदान किया था. इस मामले में विधवा ने आरोप लगाया कि पंचायत की ही महिला विकास मित्र साधना कुमारी ने एकाउंट खुलवाने का झांसा देकर उसका चेक, पैनकार्ड व आधार कार्ड हड़प लिया है.
जब भी चेक मांगने जाती हूं , तो विकास मित्र द्वारा कहा जाता है कि चेक में से आधा पैसा लेने के बाद ही आधा पैसा तुमको दूंगी और विकास मित्र व उसके परिजन गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. साथ ही कहीं भी जाकर शिकायत करने को कहते हैं. इस मामले में पीड़िता ने मनेर बीडीओ वीरेंद्र कुमार व मनेर पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.