कंप्यूटर व आइटी लैब की सुविधाएं मिलीं छात्रों को

सरकार विकास को संकल्पित है : मंत्री पटना सिटी : महेंद्रू स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास में बुधवार को भारतीय छात्र कल्याण संघ की ओर से जोगिंदरनाथ मंडल जयंती समारोह मनाया गया. उद्घाटन कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला व नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने किया. इस मौके पर कल्याण विभाग द्वारा स्थापित अनुसूचित जाति-जनजाति कंप्यूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:00 AM
सरकार विकास को संकल्पित है : मंत्री
पटना सिटी : महेंद्रू स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास में बुधवार को भारतीय छात्र कल्याण संघ की ओर से जोगिंदरनाथ मंडल जयंती समारोह मनाया गया. उद्घाटन कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला व नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने किया. इस मौके पर कल्याण विभाग द्वारा स्थापित अनुसूचित जाति-जनजाति कंप्यूटर आइटी लैब का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार विकास के लिए संकल्पित है.
छात्रावास में हर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. बाबा साहिब व जोगिंदर नाथ मंडल के विचार पर चलने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि समाज के लोग शिक्षित होंगे, तभी विकास की धारा से जुड़ पायेंगे. मौके पर हुलेश मांझी, डॉ अमित कुमार, श्रवण पासवान, कल्याण विभाग के उपनिदेशक हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर आजाद ने की.
मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मंत्री को सौंपा.इसमें पटना जिले में दस हजार छात्रों के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण, पांच छात्रावास अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए बनाने , छात्रावास में पुस्तकालय व पुस्तक की व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर गौतम कुमार, राम बाबू, अमरजीत, अनुराग आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version