इस बार रिजल्ट के दौरान नहीं होगी लिंक फेल की समस्या
नयी वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब स्टेट डेटा सेंटर से जुड़ने की तैयारी कर रहा है. 2016 का मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट भी स्टेट डेटा सेंटर पर ही डाला जायेगा. इस बार रिजल्ट के लिए नयी वेबसाइट दी जायेगी. इसको लेकर समिति लगातार आइटी इनफॉर्मेशन विभाग के […]
नयी वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब स्टेट डेटा सेंटर से जुड़ने की तैयारी कर रहा है. 2016 का मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट भी स्टेट डेटा सेंटर पर ही डाला जायेगा. इस बार रिजल्ट के लिए नयी वेबसाइट दी जायेगी. इसको लेकर समिति लगातार आइटी इनफॉर्मेशन विभाग के संपर्क में है.
बिहार सरकार का स्टेट डेटा सेेंटर एनआइसी और बेट्रॉन की तुलना में काफी हाइटेक है. यहां सर्वर डाउन और लिंक फेल की समस्याएं नहीं होती हैं. लिहाजा, इस बार परीक्षार्थी भी बिना किसी समस्या के रिजल्ट देख पायेंगे.
2015 में हुआ था हंगामा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2015 में रिजल्ट डॉट कॉम पर रिजल्ट घोषित कर दिया था. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. रिजल्ट देखने में छात्रों को काफी परेशानी हुई.
एक तो छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट को खोजते रहे, लेकिन रिजल्ट किसी और वेबसाइट पर था. रिजल्ट देखने के दौरान लगातार रिजल्ट डॉट कॉम अपना प्रचार भी करता रहा. स्पेश भी काफी कम दिया गया था. इसके अलावा लिंक फेल और सर्वर डाउन होने की भी समस्या आती रही.