कॉमर्शियल वाहन चलाते हैं, तो जरूर रखें प्रोफेशनल लाइसेंस

ऑटो व बड़ी गाड़ी चलानेवालों के पास नहीं होता लाइसेंस पटना : अब कॉमर्शियल वाहन चालकों पर परिवहन व यातायात पुलिस का डंडा चलेगा. प्रोफेशनल लाइसेंस के बिना ऐसे वाहन चलाते पकड़े गये तो जुर्माना भरना होगा. इनकी जांच के लिए डीटीओ व यातायात पुलिस की पांच टीमें बनायी गयी हैं. ऑटो व बड़ी गाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:01 AM
ऑटो व बड़ी गाड़ी चलानेवालों के पास नहीं होता लाइसेंस
पटना : अब कॉमर्शियल वाहन चालकों पर परिवहन व यातायात पुलिस का डंडा चलेगा. प्रोफेशनल लाइसेंस के बिना ऐसे वाहन चलाते पकड़े गये तो जुर्माना भरना होगा. इनकी जांच के लिए डीटीओ व यातायात पुलिस की पांच टीमें बनायी गयी हैं.
ऑटो व बड़ी गाड़ियों को चलानेवालों के पास आमतौर पर प्रोफेशनल लाइसेंस नहीं होता है. स्कूल की गाड़ी चलानेवालों के पास भी यह लाइसेंस नहीं रहता है. अब तक इनके खिलाफ सख्ती नहीं होती थी,लेकिन अब अभियान के दौरान हर कॉमर्शियल वाहन चालक के प्रोफेशनल लाइसेंस की जांच होगी.
प्रेशर हॉर्न : 24 दुकानों की जांच, आज से सड़क पर चलेगा अभियान
पटना. प्रेशर हॉर्न जांच के दौरान बुधवार को 24 दुकानों की जांच की गयी. लेकिन, कहीं से प्रेशर हॉर्न नहीं मिला. पूर्व में दुकानों पर हुई छापेमारी में पांच दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने कहा कि गुरुवार से यातायात पुलिस व डीटीओ, पटना के सहयोग से राजधानी के विभिन्न चौराहों पर जांच चलेगी. पकड़ी गयी गाड़ियों से हॉर्न को हटाया जायेगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा. अभियान में कोई गाड़ी नहीं बचे, इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गयी है.
अगर कोई कॉमर्शियल वाहन चला रहा है, तो उसके पास प्रोफेशनल लाइसेंस का होना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर जुर्माना वूसला जायेगा. लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया इन्हीं कारणों से सहज की गयी है कि प्रोफेशनल लाइसेंस बनाने वालों को परेशानी नहीं हो. सुरेंद्र झा, पटना डीटीओ

Next Article

Exit mobile version