महंगा हुआ मरीजों का खाना

पटना : शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कम्यूनिटी किचन बंद होने से मरीजों का खाना महंगा हो गया है. पीएमसीएच और महावीर कैंसर संस्थान में भी ये किचन बंद कर दिये गये हैं. इससे मरीजों को अस्पताल की कैंटीन से या फिर बाहर से ज्यादा कीमत चुका कर खाना मंगाना पड़ रहा है. सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:03 AM
पटना : शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कम्यूनिटी किचन बंद होने से मरीजों का खाना महंगा हो गया है. पीएमसीएच और महावीर कैंसर संस्थान में भी ये किचन बंद कर दिये गये हैं. इससे मरीजों को अस्पताल की कैंटीन से या फिर बाहर से ज्यादा कीमत चुका कर खाना मंगाना पड़ रहा है.
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कम दाम में भोजन की सुविधा मिले इसके लिए प्रशासन ने 27 अक्तूबर, 2008 को कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था की थी. इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड इस किचन के लिए गैस मुहैया कराता था. उद्घाटन के एक साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया. कहा गया कि गैस की सब्सिडी कम हो गयी है लिहाजा रियायती दर पर यहां गैस मुहैया कराना संभव नहीं है.
छह रुपये में बन जाता था खाना : इस किचन में एक मरीज को खाना बनाने के एवज में अस्पताल प्रशासन को छह रुपये देने होते थे. सुविधा बंद हो जाने के चलते अब मरीज के परिजन या तो अपने घर से छोटा सिलेंडर लाकर खाना बना रहे हैं या फिर अस्पताल की कैंटीन अथवा बाहर से खाना ले रहे हैं. ऐसे में एक मरीज के खाने पर 30 से 100 रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version