किडनी से जुड़ी समस्या हो, तो 13 को करें कॉल
पटना : मूत्र रोग से जुड़ी परेशानी है? शरीर के किसी भाग में स्वैलिंग हो जा रही है? सांस छोटी होने या सामान्य से अधिक ठंड लगने की शिकायत है?… तो परेशान नहीं होइए. आपकी इन परेशानियों का हल पारस अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार देंगे. प्रभात खबर और पारस […]
पटना : मूत्र रोग से जुड़ी परेशानी है? शरीर के किसी भाग में स्वैलिंग हो जा रही है? सांस छोटी होने या सामान्य से अधिक ठंड लगने की शिकायत है?… तो परेशान नहीं होइए. आपकी इन परेशानियों का हल पारस अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कुमार देंगे. प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला की टेली काउंसेलिंग में इस शनिवार (13 फरवरी) काॅलर के सवालों के जवाब देंगे. इस बार काउंसेलिंग दो घंटे की होगी. डॉ शशि प्रभात खबर कार्यालय में दोपहर एक से तीन बजे तक मौजूद रहेंगे. कोई भी सवाल कर सकेगा.
जानिए डॉ शशि को : पारस एचएमआरआइ अस्पताल में कंसल्टेंट डॉ शशि कुमार को नेफ्रोलॉजी (किडनी) की बीमारियों के इलाज में महारत है. सात वर्षों से अधिक के अनुभव में कई जटिल मामलों का समाधान कर मरीजों की जान बचाई. ये संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंटस्टीच्युट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, पीजीआइएमइआर एंड डॉ आरएमएल हॉस्पीटल नयी दिल्ली और जीजीएसजी हॉस्पीटल नयी दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.