वारंट के लिए दी गयी अर्जी
बृजनाथी हत्याकांड. एडीजी को भेज दी गयी पुलिस की रिपोर्ट नामजद अभियुक्तिों के खिलाफ वारंट के लिए दी गयी अर्जी, कुर्की-जब्ती की भी होगी कार्रवाई पटना : बृजनाथी हत्याकांड में पटना पुलिस ने अब तक की जांच रिपोर्ट एडीजी को भेज दी है. एफएसएल को भेजे गये सैंपल, छापेमारी के लिए बनायी गयी टीम और […]
बृजनाथी हत्याकांड. एडीजी को भेज दी गयी पुलिस की रिपोर्ट
नामजद अभियुक्तिों के खिलाफ वारंट के लिए दी गयी अर्जी, कुर्की-जब्ती की भी होगी कार्रवाई
पटना : बृजनाथी हत्याकांड में पटना पुलिस ने अब तक की जांच रिपोर्ट एडीजी को भेज दी है. एफएसएल को भेजे गये सैंपल, छापेमारी के लिए बनायी गयी टीम और कोर्ट में वारंट के लिए दी गयी अर्जी के बारे में जानकारी दी गयी है. खास बात यह है कि हत्या के कारणों की जानकारी भी इस जांच रिपोर्ट में दी गयी है. पुलिस ने माना है कि यह मर्डर राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को लेकर हुआ है. अपना वर्चस्व कायम करने के लिए प्रमुख पद के चुनाव से पहले मुन्ना सिंह समेत चारों नामजद आरोपितों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है.
अब तक नहीं पकड़ा गया है एक भी आरोपित
दरअसल एडीजी मुख्यालय की तरफ से इस हत्याकांड की जांच रिपोर्ट तलब की गयी थी. इसमें जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये थे. लेकिन, लगातार छापेमारी के बावजूद पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. अभी तक एक भी आराेपित नहीं पकड़ा गया हैं. पुलिस ने अपनी अगली कार्रवाई करते हुए कोर्ट में आवेदन दिया है. इसमें आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की गयी है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि वारंट मिलने के बाद कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
घरवालों से मिले एसएसपी
एसएसपी मनु महाराज इस हत्याकांड की जांच में खुद फतेहपुर गये हुए थे. उन्होंने बृजनाथी के घरवालों से बात की है. उनके बेटे राकेश रोशन से पूछताछ की गयी है. राकेश ने एसएसपी को जो जानकारी दी है उसमें कहा गया है कि मुन्ना सिंह, बबलू सिंह, सुनील राय, सुबोध राय ने ही हत्या की है. आरोप है कि चारों एके-47 के लेकर पहुंचे थे. यह जानकारी उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दी है.
एके-47 कहां से आया
पुलिस जांच कर रही है कि अपराधियों के पास एके-47 कहां से आया. अब तक जिन अपराधियों के पास एके 47 होने की आशंका है, पुलिस उनको अपने नेटवर्क के माध्यम से टटोल रही है. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि हत्या सटीक मुखबिरी पर की गयी है. घटना का लाइनर कौन है, इसकी जांच की जा रही है.