Advertisement
अब्दुल रहमान से मिले बोर्ड अध्यक्ष, जल्द देंगे रिजल्ट
कागजात देखे, सही कराने का वादा किया पटना : अब्दुल रहमान को अब अपना रिजल्ट अपने ही रोल नंबर पर मिल जायेगा. जिस रोल नंबर पर अब्दुल रहमान ने इंटर सायंस की परीक्षा 2009 में दी थी. उसी रोल नंबर (10001) में उसे रिजल्ट मिलेगा. यह आश्वासन अब्दुल रहमान को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के […]
कागजात देखे, सही कराने का वादा किया
पटना : अब्दुल रहमान को अब अपना रिजल्ट अपने ही रोल नंबर पर मिल जायेगा. जिस रोल नंबर पर अब्दुल रहमान ने इंटर सायंस की परीक्षा 2009 में दी थी. उसी रोल नंबर (10001) में उसे रिजल्ट मिलेगा. यह आश्वासन अब्दुल रहमान को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. बुधवार को अब्दुल रहमान को बोर्ड अध्यक्ष ने मिलने को बुलाया था.
उन्होंने अब्दुल रहमान के सारे कागजात को देखा. सारी बातों की जानकारी ली. इसके बाद उसे जल्द-से-जल्द रिजल्ट देने का आश्वासन दिया. ज्ञात हाे कि लखीसराय का रहनेवाला अब्दुल रहमान ने 2009 में इंटर सायंस की परीक्षा दी थी. लेकिन, उसे रिजल्ट नहीं मिला.
इसके बाद वह कई बार इंटर काउंसिल आया. बाद में उसे पता चला कि जिस रोल नंबर पर उसने इंटर की परीक्षा दी थी, वो रोल नंबर ही बोर्ड के पास नहीं है. रिजल्ट नहीं मिलने के कारण अब्दुल रहमान की पढ़ाई पिछले सात साल से बाधित है. अब्दुल रहमान की बात को प्रभात खबर ने प्रमुखता से 7 फरवरी के अंक में छापा था. खबर छपने के बाद समिति ने इस पर ध्यान दिया. अब्दुल रहमान को बुला कर उसकी समस्या को सुना और उसे सही करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement