कोटिवार रिक्तियां नहीं आने से हो रही है देरी
कई विषयों के लिए होनेवाली एसटीइटी में अभी लग सकता है समय पटना : राज्य के हाइ व प्लस टू स्कूलों में कई विषयों के लिए होनेवाली स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में अभी समय लग सकता है. शिक्षा विभाग ने अब जिलों से सभी विषयों की कोटिवार रिक्तियां मांगी है. जिलों से हर विषय […]
कई विषयों के लिए होनेवाली एसटीइटी में अभी लग सकता है समय
पटना : राज्य के हाइ व प्लस टू स्कूलों में कई विषयों के लिए होनेवाली स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में अभी समय लग सकता है. शिक्षा विभाग ने अब जिलों से सभी विषयों की कोटिवार रिक्तियां मांगी है.
जिलों से हर विषय में किस कोटि के कितने सीट खाली हैं, इसका आंकड़ा देने के बाद ही विभाग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को स्पेशल टीइटी लेने का प्रस्ताव भेजेगा. जनवरी महीने में ही शिक्षा विभाग में सभी जिलों के डीइओ-डीपीओ की बैठक में जिलों से विषय वार खाली पदों की संख्या दी गयी थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को हर विषय की कोटिवार रिक्तियां देने को कहा था. अब तक कुछ ही जिलों से इ-मेल के जरिये माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कोटिवार रिक्तियां आ सकी है.
अधिकांश जिलों ने अब तक कोटिवार रिक्तियां नहीं दी है. शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों को फिर से रिमाइंडर भेजा है कि जल्द से जल्द वे कोटिवार रिक्तियां विभाग को उपलब्ध कराये, ताकि विभाग एसटीइटी के आयोजन के लिए बिहार बोर्ड को प्रस्ताव भेज सके.